Hareli celebrated in Confluence College

कान्फ्लूएंस महाविद्यालय में मनाया गया हरेली तिहार

राजनांदगांव। कान्फ्लूएंस महाविद्यालय के बेस्ट प्रैक्टिस सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली का आयोजन किया गया. उक्त पर्व में महाविद्यालय के संचालक श्रीमान संजय अग्रवाल एवं विभिन्न प्राध्यापकों द्वारा विधि विधान से समस्त परंपरागत कृषि औजारों एवं उपकरणों के पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने बताया कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन में रचा-बसा पर्व है, जो सदियों से पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. यह त्यौहार उस समय आता है, जब खेतों में बीज बो दिए जाते हैं और किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए अच्छी वर्षा की प्रार्थना करता है. हरेली केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि लोक परंपरा का जीवंत रूप है. विभिन्न प्राध्यापकगण एवं छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजन प्रतियोगिताओं एवं खेलों में हिस्सा लिया जिसमें जुड़ा बनाओ प्रतियोगिता में नेहा लकड़ा, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में श्रद्धा निषाद एवं सत्यम ओझा, सांस्कृतिक वेशभूषा में प्रेरणा रानी एवं तरुण, फुगडी प्रतियोगिता में वैशाली भारती एवं प्रेरणा, पारंपरिक लोकनृत्य तिव्या एवं ग्रुप प्रथम स्थान पर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *