काॅन्फ्लुएन्स कालेज ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस
राजनांदगांव। काॅन्फ्लुएन्स महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बेस्ट प्रैक्टिस सेल तथा आइक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व युवा कौशल दिवस 2025 थीम: “एआई और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण” का आयोजन किया महाविद्यालय परिसर में गया जिसमें प्रो. विजय मानिकपुरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कौशल विकास को आज के चुनौतीपूर्ण दौर में महत्वपूर्ण बताया.
उन्होंने बताया कि आज के युग में युवा कौशल विकास का महत्व और भी बढ़ गया है यह दिवस हमें सोचने और समझने का अवसर प्रदान करता है कि युवा पीढ़ी में कौशल और प्रतिभाओं का विकास कैसे किया जा सके। इस दिवस पर सत्यम ओझा, अशोक कुमार, शांति, वैशाली, तरुण, उज्ज्वल, गायत्री, याज्ञवल्क्य सहित विभिन्न छात्रों ने उक्त थीम पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने बताया कि युवा अपने कौशल को अधिकतम रखनें के साथ-साथ उनमें विविधताएं भी लेकर आए जैसे नए भाषण सीखना, विभिन्न कलाओं में अपनी रुचिया विकसित करना और हमेशा नए-नए अनुभव एवं तकनीकों का अवलोकन करना। हमारे देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है हम सब मिलकर कौशल विकास की यात्रा पर चले और अपने देश को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए प्रतिबंध रहे।