कॉनफ़्लूएन्स कॉलेज की रासेयो इकाई ने मनाई स्वामी विवेकानन्द की पुण्यतिथि
राजनांदगांव. कॉनफ़्लूएन्स कॉलेज की विस्तार गतिविधि के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एलूमनी एसोसिएशन और शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय पार्रीकला के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत है. उनकी उपलब्धियां उन तक सीमित नहीं रहीं, बल्कि भारत और देशवासियों का सम्मान बन गईं.
प्रो. मानिकपुरी ने कहा कि स्वामी जी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने उनके बताए हुए रास्ते पर चलने हेतु संकल्प लिया तथा रैली के माध्यम से उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास भी किया.
प्राचार्य डॉ. रचना पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने राष्ट्र सेवा के संकल्प को साकार करने के लिए श्रेष्ठ आदर्श की प्रेरणा देकर अपने युवाओं का मार्गदर्शन किया. राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा स्रोत भी स्वामी विवेकानंद है. आज छात्रों ने गोद ग्राम में उनके विचारों को प्रेषित किया. स्कूल के छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित किया, शिक्षकों ने और अध्यापकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
स्वामी जी हमेशा कहते थे कि विश्व एक व्यायाम शाला है, जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं. शासकीय माध्यमिक शाला के प्राचार्य डॉ. विष्णु शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के ऐसे आध्यात्मिक गुरु थे. उनके विचारों और भाषण का देश ही नहीं दुनिया ने भी लोहा माना. शिकागो में हुए सम्मेलन में जब उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मेरे प्यारे भाई और बहनों से किया था. तो पूरा हॉल तालिया से गड़गड़ाहट से गूंज उठा था, उनके अनमोल विचार आज भी युवाओं और बच्चों को प्रेरित करते हैं.
स्वामीजी को पुष्पांजलि अर्पित करने ग्राम पार्रीकला के पंचायत के पंचगन, महाविद्यालय के प्रीति इंदौरकर (विभाग अध्यक्ष शिक्षा), स्कूल के शिक्षक जेम्स मैडम, जैन मैडम, कंवर मैडम सहित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे.