Two placed in Banks in Open Campus by Cofluence College

कॉन्फलुएंस कॉलेज के ओपन कैंपस में 2 विद्यार्थियों का बैंकों के लिए चयन

राजनांदगांव. कॉन्फलुएंस कॉलेज न केवल विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास करता है बल्कि उचित कैरियर गाइडेंस प्रदान कर उनके कैरियर के लिए एक रास्ता भी बनाता है. इस वर्ष आयोजित ओपन प्लेसमेंट कैंपस में दो होनहार विद्यार्थियों का चयन हुआ है. कैंपस में दिग्विजय महाविद्यालय, शिवनाथ साइंस कॉलेज, कमला कॉलेज, सीआईटी कॉलेज, अशोक कॉलेज, एवं रॉयल कॉलेज, सहित अन्य महाविद्यालय भी शामिल हुए.
ओपन कैम्पस में 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया. NIIT प्रमुख विकास पांडेय और वेद विद्यार्थी प्रमुख चिंतामणि यादव के मार्गदर्शन में राखी सोनकर और श्रेयांश सोनी का चयन क्रमशः एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में हुआ है. प्राचार्य डॉ. रचना पाण्डेय ने दोनों विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने इस उपलब्धि से महाविद्यालय को गौरवान्वित करने के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया है.
संचालक डॉ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल और आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से उनको बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय इस तरह का कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन प्रतिवर्ष करता रहेगा जिससे महाविद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत चयन हो और उनका भविष्य उज्जवल हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *