पाटणकर कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन
दुर्ग। शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन नव-प्रवेशित छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करने हेतु किया गया. मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने नव-प्रवेशित छात्राओं का सम्मान तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा करके किया. छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मैं बेटियों के दीक्षारंभ संस्कार में उपस्थित हुआ हूं.
श्री यादव ने कहा कि महाविद्यालयों में गुरू शिष्य के मध्य शिक्षा का आदान-प्रदान, मनोयोग से प्रारंभ होता है. उसे दीक्षारंभ संस्कार के रूप में प्रारंभ किया गया है. वर्तमान में नई शिक्षा नीति 2024 के अंतर्गत नवाचार अन्वेषण व्यक्ति के अंदर की क्षमता को सशक्त बनाने एवं निखारने की कोशिश करता है. अतः छात्राऐं अपने व्यक्तित्व के विकास में निरंतर अग्रसर रहे. उन्होंने छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्ण सुविधाऐं प्रदान करने की घोषणा की.
प्राचार्य डाॅ रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि यह महाविद्यालय इस जिले का एकमात्र प्रतिष्ठित कन्या महाविद्यालय है, लेकिन इसके अनुरूप संसाधन नहीं है. सीमित संसाधन के बावजूद भी छात्राऐं निरंतर सर्वोच्च विकास की ओर बढ़ते हुए नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती प्रीति साहू ने छात्राओं को अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रयास करते रहने की शुभकामनाएं दी. डाॅ सुषमा यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डाॅ अनिल जैन ने एण्टी रैगिंग, डाॅ अमिता सहगल ने छात्राआंे के व्यक्तित्व विकास, डाॅ यशेश्वरी ध्रुव ने राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा उत्सव, डाॅ ऋतु दुबे ने क्रीडा की गतिविधियों, डाॅ मंजूलता साव ने पुस्तकालय की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की.
महाविद्यालय की एम्बेसेडर छात्राओं तृप्ति साहू, वाणी, हेमलता, गोदावरी ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन डाॅ मिलिन्द अमृतफले ने किया. इस अवसर पर श्रीमती झरना वर्मा, श्री दिनेश एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा.