All rich, no crime, no airport, empty jails

रईसों का देश जहां कोई हवाई अड्डा नहीं, जेल भी खाली

स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा एक छोटा सा देश है लिचटेंस्टीन, जिसकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर और खुशहाल देशों में होती है। यहां का क्राइम रेट करीब जीरो है। पूरे देश में सिर्फ 100 पुलिस अधिकारी हैं, और जेल में इस वक्त केवल सात लोग बंद हैं। इस देश में कोई हवाई अड्डा तक नहीं है। लोग फ्लाइट पकड़ने पड़ोसी देश जाते हैं. इस देश के पास अपनी कोई सेना भी नहीं है.आपको जानकर हैरानी होगी कि इस देश की अपनी कोई भाषा या मुद्रा भी नहीं है। यहां लोग स्विस फ्रैंक का इस्तेमाल करते हैं और ज्यादातर जर्मन बोलते हैं। अमीर देश होने के बावजूद यहां कोई एयरपोर्ट नहीं है, इसलिए विदेश यात्रा के लिए लोगों को पड़ोसी देश से फ्लाइट लेनी पड़ती है।

1866 में परिसंघ के विघटन के कारण इसे स्वतंत्रता मिली, और उसी समय इसने अपनी सेना को भी समाप्त कर दिया। लिकटेंस्टाइन के सबसे अनोखे तथ्यों में से एक यह है कि इस देश के पास अभी भी कोई सेना नहीं है,
इस देश में लोगों को कमाने के लिए भी नौकरी या काम करने की खास जरूरत नहीं पड़ती। यहां लोग रियल एस्टेट, रॉयल्टी, पर्यटन और अन्य व्यवसायों से कमाई करते हैं। इस देश पर ना तो कोई बाहरी कर्ज है और ना ही नागरिकों से ज्यादा टैक्स वसूला जाता है। पूरी दुनिया से लोग यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखने पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *