Oath taking of Lions Club Bhiai Royal

लायंस क्लब भिलाई रॉयल का शपथ ग्रहण सम्पन्न

भिलाई. सेवा, लायंस क्लब भिलाई रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 15जूलाई को संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन रिपूदमन सिंह पूसरी थे. शपथ अधिकारी लायन शान्तिलाल जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मुकेश अग्रवाल, सचिव लायन राजेन्द्र भोजक, कोषाध्यक्ष लायन नितेश अग्रवाल सहित पूरी नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई.
मुख्य अतिथि ने कहा कि लायंस क्लब केवल संगठन नहीं, बल्कि सेवा का एक जीवंत आंदोलन है. पदाधिकारी बनना सम्मान है, पर उससे बड़ा है – जिम्मेदारी निभाना. आपकी सोच, नीतियाँ और समर्पण समाज को दिशा देंगे. मुझे उम्मीद है कि भिलाई रॉयल क्लब नई ऊंचाइयों को छुएगा.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक पहुँचना है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, रक्तदान, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए कौशल विकास – इन सभी क्षेत्रों में हमारा क्लब कार्य करेगा. हमारी टीम युवा, ऊर्जावान और पूरी तरह समर्पित है. इस वर्ष क्लब द्वारा कई जनकल्याणकारी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिनमें निशुल्क चिकित्सा व नेत्र परीक्षण शिविर, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान, जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए स्टेशनरी वितरण, वृद्धाश्रम एवं अनाथालयों में सेवा गतिविधियाँ, स्वास्थ्य जागरूकता व कैंसर जांच अभियान, महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जनजागरूकता मुख्य रूप से शामिल होंगे.
क्लब के मार्गदर्शक वरिष्ठ लायन लीडर्स लायन अनिल अग्रवाल, लायन ललित अग्रवाल व लायन चन्देश शर्मा ने अपने विचार रखे.
कार्यक्रम के अंत में लायन ललित अग्रवाल ने आभार प्रकट किया.
कार्यक्रम मे लायन अतुल अग्रवाल, लायन अंजू चन्द्राकर, लायन राबिया, लायन रितेश अग्रवाल, लायन जितेंद्र जैन, लायन अजय पण्डित, लायन आशीष जिंदल, लायन हेमन्त नायडू, लायन राजेश पाण्डेय, लायन विनोद मित्तल, लायन राधा अग्रवाल, लायन पूनम, लायन रूचि सक्सैना, लायन विजय अग्रवाल, लायन राकेश अग्रवाल, लायन विष्णु गोयल आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *