लियो कल्ब समर्पण एवं लायंस क्लब भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के लियो क्लब समर्पण एवं लायंस क्लब भिलाई पिनेकल के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू नगर ईस्ट गार्डन में पौधारोपण किया गया. इस दौरान सभी ने पौधों का संरक्षण करने एवं दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रतिजागरूकता फैलाना और पौधों के महत्व को समझाना था.
लियो क्लब समर्पण एक सामाजिक सेवा संगठन है जो युवाओं को समाज के लिए काम करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रतिजागरूक करने के लिए प्रेरित करता है. इसके साथ ही यह संदेश दिया कि देश के साथ पर्यावरण की रक्षा करना बहुत जरूरी है. पेड़ पौधे हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग हैं. जल एवं जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है.
प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा कि पर्यावरण में वायु जल भूमि पर पौधे जीव जंतु मानव और उनकी गतिविधियों का समावेश होता है. इसलिए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण का ध्यान रखना हमारा परम दायित्व बनता है.
महाविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ जे दुर्गाप्रसाद राव ने ग्लोबल वॉर्मिंग से हो रही घटनाओं को बताया और यह भी बताया कि हर कोई अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाये. पौधा पर्यावरण के लिए फायदेमंद है. यह हमारे समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है. लियो क्लब समर्पण का यह प्रयास निश्चित रूप से एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करता है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब भिलाई पिनाकल के अध्यक्ष अंजना विनायक, सचिव निधि कुमार, कोषाध्यक्ष शोभा जमुलकर, भूतपूर्व अध्यक्ष उर्मिला टावरी एवं विभा भूटानी सदस्यगण नम्रता त्यागी एवं अन्य सदस्यों के साथ ही महाविद्यालय के लियो कल्ब समर्पण के सदस्य अदिति वर्मा, अमृता सोनी, ममता शाह, शिवांगी, अनुश्री एवं लियो क्लब के प्रभारी डॉ कृष्ण जीबन मंडल एवं उज्जवला भोंसले उपस्थित रहे.