SSMV Bhilai donates wheel chair on it's foundation Day

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने रेलवे स्टेशन को दिया व्हीलचेयर, सैनिक कोष में किया सहयोग

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा गठित प्रेरणा शिक्षक संघ द्वारा महाविद्यालय के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए भिलाई नगर स्टेशन को व्हील चेयर एवं सैनिक कल्याण कोष में सम्मानजनक राशि भेंट की गई. हमारे वीर सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया.
इसके अतिरिक्त इस वर्ष भिलाई नगर रेलवे स्टेशन से संपर्क करने पर पता चला कि छोटा स्टेशन होने की वजह से दिव्यांगजनों व वरिष्ठ जनों की सुविधा हेतु कोई साधन उपलब्ध नहीं है. अतः भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन को व्हील चेयर भेंट दी गई. व्हील चेयर होने से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को रेल्वे स्टेशन पर आने-जाने में आसानी होगी.
प्रेरणा शिक्षक संघ 2007 से प्रतिवर्ष महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर गरीबों एवं बुजुर्गों, समाज सेउ पेक्षित लोगों तथा अन्य जरूरतमंदों की सेवा ही नहीं करता बल्कि पशु-पक्षियों की सेवा के लिए भी तत्पर रहता है.
संघ द्वारा इससे पूर्व रेल्वे स्टेशन दुर्ग को भी व्हील चेयर भेंट स्वरूप दिया जा चुका है. संघ के संरक्षक डॉ जे दुर्गाप्रसाद राव ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय की गौरवपूर्ण परंपरा रही है कि हम शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करें. सैनिक कल्याण के लिए सहयोग देना हमारा कर्तव्य है. जिससे देश की सुरक्षा में लगे वीर सैनिकों को सम्मान मिल सके. साथ ही रेलवे स्टेशन पर व्हील चेयर भेंटकर हम समाज के जरूरतमंद नागरिकों की सुविधा के लिए छोटा सा योगदान कर सके हैं.
संघ की अध्यक्ष डॉ अर्चना झा ने बताया कि यह प्रयास समाज में सहानुभूति और सेवा-भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है. इस अवसर पर स्टेशन मास्टर ने महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया.
इस कार्यक्रम में प्रेरणा शिक्षक संघ के पदाधिकारी, सदस्यगण, रेल्वे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *