श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ई-गवर्नेंस इन डेली लाइफ पर अतिथि व्याख्यान
भिलाई। श्रीशंकराचार्यमहाविद्यालय के कला संकाय द्वारा ई-गवर्नेंस इन डेली लाइफ विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ प्रमोद यादव, सहायक प्राध्यापक सेठ आरसी सुराना कॉलेज ने मुख्य वक्ता के रूप में ई-गवर्नेंस की आधुनिक अवधारणाओं पर विस्तृत जानकारी दी.
डॉ यादव ने बताया कि किस प्रकार डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शासन की सेवाएं आम नागरिकों तक पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ पहुँच रही हैं. उन्होंने आधार, डिजिलॉकर, उमंग ऐप, भीम यूपीआई, ऑनलाइन शिक्षा, हेल्थकेयर और अन्य सरकारी पोर्टल्स की भूमिका को रेखांकित करते हुए यह बताया कि ई-गवर्नेंस आज के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है.
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों से परिचित कराना और उन्हें तकनीक के सही उपयोग के प्रतिजागरूक करना था. व्याख्यान के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा द्वारा ई-गवर्नेंस पर अपने वक्तव्य दिया कहा कि ई-गवर्नेंस आमनागरिकों को सरकारी योजनाओं, सेवाओं और जानकारी तक सीधी पहुँच प्रदान करता है. इससे जनता और सरकार के बीच की दूरी कम होती है और एक उत्तरदायी शासन प्रणाली विकसित होती है.
इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुषमा दुबे द्वारा किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री वाकणकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक व्याख्यान विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं. इस व्याख्यान से ई-गवर्नेंस की अवधारणा स्पष्ट हो गई है.
इस कार्यक्रम में विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.