Kargil Vijay diwas observed in SSMV Bhilai

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर गरिमामय आयोजन

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ. महाविद्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो वीर सैनिकों के शौर्य एवं बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स द्वारा देशभक्ति भाषण कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुति दी गयी जिसमें पुलवामा हमला और ऑपरेशन कारगिल की विजय यात्रा को दर्शाया गया.
मुख्य अतिथि कर्नल ई जे जयक्कन्नन सिग्नल्स वेटरन ने अपने सैन्य जीवन के अनुभव साझा किए और कारगिल युद्ध के समय की परिस्थितियों के बारे में बताया. उन्होंने सैनिकों के बलिदान और सीमाओं पर जीवन की कठिनाइयों को साझा करते हुए छात्रों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया. विशेष अतिथि श्री देश दीपक सिंह(जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के प्रांत सचिव ने जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के कार्यों और देश की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया.
कार्यक्रम की एक विशेष और प्रेरणादायक घड़ी वह रही जब महाविद्यालय ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया. श्री रोहित वर्मा (सेवानिवृत्ति सूबेदार एवं श्रीमती आशा वर्मा के पुत्र कैप्टन अमन वर्मा जो वर्तमान में भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं. महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र हैं. इसी प्रकार श्री बीजू प्रसाद (कैप्टन एवं श्रीमती पूनम बराल की पुत्री प्रतिभा बराल महाविद्यालय की छात्रा हैं और एनसीसी में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं. इन वीर परिवारों के योगदान और देशभक्ति को महाविद्यालय ने नमन करते हुए उन्हें सम्मानित किया. सम्माननीय अतिथियों को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह पौधे और गाय के गोबर से बने विशेष मोबाइल स्टैंड भेंट किए गए. यह क्षण पूरे सभागार को गर्व और देशभक्ति की भावना से भर गया.
प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा “कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है. हमें अपने छात्रों में भी यही देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जाग्रत करनी चाहिए.”
कार्यक्रम के अंत में डीन अकादमिक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा “कारगिल विजय दिवस हमें यह सिखाता है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए किया गया बलिदान अमर है. हमें सैनिकों के साहस और समर्पण से प्रेरणा लेकर सदैव राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए.”
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन सी सी प्रभारी कैप्टन डॉ कृष्ण मंडल का तथा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी का विशेष योगदान रहा . इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ठाकुर देवराज सिंह ठाकुर रंजीत सिंह एवं लेफ्टिनेंट उज्ज्वला भोंसले भी उपस्थित रहे.
मंच संचालन डॉ सुषमा दुबे द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ और राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *