Former professor Dr Thakur felicitated in Science College

साईंस कालेज दुर्ग में भूगर्भशास्त्र के पूर्व प्राध्यापक प्रदीप ठाकुर का हुआ सम्मान

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय भूगर्भशास्त्र विभाग के भूतपूर्व सहायक प्राध्यापक प्रो प्रदीप ठाकुर का प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया. इस अवसर पर भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.डी. देशमुख, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. ए.के. खान तथा भूतपूर्व छात्र जियो साॅल्यूशन्स के डायरेक्टर श्री शलभ शाह, एचडीएफएसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सुनीत राॅय, भूवैज्ञानिक मनोज वर्मा तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के एजीएम मनीष दुबे भी उपस्थित थे.
भूगर्भशास्त्र के प्राध्यापक डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रोफेसर प्रदीप ठाकुर भूगर्भशास्त्र विभाग की स्थापना से लेकर स्नातकोत्तर कक्षा आरंभ होने के समय के आधार स्तंभ रहे है. डाॅ. सिंह ने कहा कि 1987 से लेकर 1990 तक का साईंस कालेज, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग की विकास यात्रा में प्रो ठाकुर का उल्लेखनीय योगदान रहा है.
वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. ए.के. खान ने इस अवसर पर प्रोफेसर ठाकुर के साथ महाविद्यालय में बिताए गए क्षणों को याद करते हुए उन्हें एक समर्पित प्राध्यापक बताया. भूगर्भषास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.डी. देशमुख ने कहा कि प्रोफेसर प्रदीप ठाकुर का महाविद्यालय तथा भूगर्भशास्त्र में आने से वर्तमान विद्यार्थियों में एक नई उर्जा का संचार होगा.
प्रो. प्रदीप ठाकुर ने भूविज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर कक्षाओं के 1987 में आरंभ होने के दौरान आई कठिनाईयों एवं उनके निराकरण का रोचक प्रस्तुतिकरण किया. प्रोफेसर ठाकुर से भूविज्ञान में मिलने वाले प्राध्यापकों में हिन्दी के विभागाध्यक्ष डाॅ. अभिनेष सुराना, वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.एन. झा, रसायन विभाग की डाॅ. नूतन राठौड़ तथा प्रोफेसर उपमा श्रीवास्तव शामिल थी. इनके अलावा भूविज्ञान विभाग के शोध छात्र-छात्राएं कु. अरूणिमा बसु राॅय, पुकेश कुमार नाग तथा राहुल महावर एवं प्रयोगशाला तकनीशियन दिनेश मिश्रा एवं कर्मचारी विजय यादव भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *