Hemchand Yadav University welcomes new accounts officer

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में विदाई एवं स्वागत समारोह आयोजित

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में पूर्व में पदस्थ वित्त अधिकारी, श्री सुशील गजभिये का विदाई समारोह आयोजित किया गया तथा नए वित्त अधिकारी के रूप में पदस्थ श्रीमती ममता अवस्थी का स्वागत किया गया। कुलपति, प्रो. संजय कुमार तिवारी ने कहा कि श्री सुशील गजभिये ने संस्थागत विकास के लिए सराहनीय कार्य किये। वित्त विषय पर मौलिक किताब लिखी हैं। श्री गजभिये को दो विश्वविद्यालयों में कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर श्री सुशील गजभिये ने अपने उद्गार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी के सहयोग के कारण संसाधनों के अभाव में भी कार्य करने की प्रेरणा मिली। वित्त अधिकारी, श्री सुशील गजभिये का पदोन्नति कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा तथा कृषि विश्वविद्यालय जोरा, रायपुर में छत्तीसगढ़ वित्त अधिकारी के रूप में हुआ है।
ममता अवस्थी ने स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम आपको नियम कानून बताएं, जिससे संस्था का हित हो। विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विदाई और स्वागत की परंपरा को बनाए रखने के लिए सर्व प्रथम कुलपति महोदय के मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय कुमार ने किया। इस अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थंे। जिनमें डॉ दिनेश नामदेव, निर्देशक क्रीड़ा अधिकारी, श्री हिमांशु शेखर मंडावी, सहायक कुल सचिव, श्री जनेन्द्र कुमार दीवान, कार्यकम समन्वयक रासेयो सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *