30 साल की महिला के लिवर में पल रहा 12 हफ्ते का भ्रूण
मेरठ: मेडिकल साइंस की दुनिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बुलंदशहर की एक 30 वर्षीय महिला को बीते दो महीनों से पेट दर्द और लगातार उल्टी की शिकायत थी. मेरठ में एमआरआई जांच के बाद डॉक्टर दंग रह गए. महिला गर्भवती थी पर भ्रूण गर्भाशय में नहीं, बल्कि लिवर में विकसित हो रहा था. भ्रूण 12 हफ्ते का था.डा. केके गुप्ता ने बताया कि महिला उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत को लेकर एमआरआई एब्डामिन जांच के लिए आई थी. जांच में पाया गया कि महिला के लिवर के दाहिने भाग में 12 सप्ताह का गर्भ है, जिसकी धड़कन स्पष्ट रूप से रिकार्ड की गई. संबंधित परिजनों को रिपोर्ट देकर एक्सपर्ट से राय लेकर आगे की प्रक्रिया के लिए सुझाव दिया गया है.
इस तरह के मामले पहले भी कुछ देशों में सामने आ चुके हैं. कनाडा के मनीटोबा में भी एक महिला की जांच करने पर उसके लिवर में विकसित होता भ्रूण मिला था. यह घटना 2021 की है जब महिला माहवारी संबंधी समस्या को लेकर अस्पताल पहुंची थी. गर्भाशय के बाहर विकसित होने वाले भ्रूणों को एक्टोपिक प्रग्नेंसी कहा जाता है.