36 वर्षीय बीएसएफ जवान को पड़ा दिल का दौरा, यह हो सकती है वजह
भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में एक 36 वर्षीय बीएसएफ जवान की एंजियोप्लास्टी की गई. उसके परिवार में हृदय रोगों का कोई इतिहास नहीं था. मरीज धूम्रपान भी नहीं करता था. शारीरिक रूप से भी वह बेहद सक्रिय था. जांच पड़ताल और पेशेन्ट हिस्ट्री लेने पर जो बात सामने आई वह चौंकाने वाली थी. डेयरी प्रोडक्ट्स के अत्यधिक उपयोग के कारण उसकी स्थिति बिगड़ी थी.
डॉ असलम ने बताया कि ओपीडी में जब ईसीजी की गई तो वह नार्मल ही था पर जब उसे इको के लिए लिया गया तो अचानक उसे छाती में तेज दर्द होने लगा. ईसीजी में भी हार्ट अटैक की पुष्टि हुई. उसे तुरंत एंजियोग्राफी के लिए ले जाया गया एंजियोग्राफी में एक नस 100 % प्रतिशत ब्लाक मिली. उसकी एंजियोप्लास्टी कर दी गई. पूछताछ के दौरान मरीज ने बताया कि वह हरियाणा का रहने वाला है उनके यहां घी-दूध का खूब इस्तेमाल होता है. वह रोटी में तो घी लगाता ही था, दाल में भी दो चम्मच घी लेता था. इसके अलावा उसे चीज, मलाई अर्थात् वसा युक्त भोजन भी खूब पसंद था. उसके रक्त में बैड कोलेस्ट्रोल के बढ़ने की संभवतः यही वजह थी.
डॉ असलम ने बताया कि घी, चीज जैसी चीजों का अत्यधिक सेवन भी हृदय की सेहत बिगाड़ सकता है. पिछले कुछ माह में हाइटेक पहुंचे मरीजों में से लगभग 60 फीसदी की उम्र 40 साल से कम थी. परिवार में किसी को दिल की बीमारी नहीं थी. अच्छा खासा सक्रिय लाइफस्टाइल था. पर वे अत्यधिक मात्रा में चीज़ का सेवन कर रहे थे. चीज़ सैंडविच, पिज्जा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज से लेकर चीज पॉपकॉर्न तक उनके दिल पर भारी पड़ रहा है.
डॉ असलम ने बताया कि नॉनवेज का अत्यधिक सेवन करना भी हृदय के लिए घातक हो सकता है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि कर्नाटक में हृदय रोगों के तेजी से बढ़ने के पीछे भी यह बिगड़ा हुआ खानपान ही दोषी है. इस राज्य के अकेले हासन जिले में पिछले 40 दिन के दौरान 22 युवाओं की मौत हृदयाघात के चलते हो गई. उन्होंने बताया कि इसकी मुख्य वजह फास्ट फूड कल्चर तथा नॉनवेज का अत्यधिक सेवन हो सकता है. अधिकांश फास्ट फूड में बैड कोलेस्ट्रॉल और चीज़ का बेधड़क प्रयोग किया जाता है. अत्यधिक मात्रा में इनका सेवन दिल की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
इसलिए इस प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन ना करके हेल्थी डाइट लेना चाहिए और अपना लिपिड प्रोफाइल चेक कराते रहना चाहिये.