Rural cleanliness drive by Girls College Durg

कन्या महाविद्यालय दुर्ग का ग्रामीण राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान

दुर्ग. शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वय द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत् राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ रंजना श्रीवास्तव के निर्देश मंे स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. छात्राओं ने स्वच्छता के नारे लगाते हुए पांच बिल्डिंग निवासी काॅलोनी में ‘स्वच्छता जागरूकता रैली’ निकाली.
तत्पश्चात् महाविद्यालय परिसर को पाॅलीथीन (प्लास्टिक मुक्त) बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया एवं अन्य छात्राओं को स्वच्छता हेतु प्रेरित करते हुए व्यक्तिगत रूप से परिसर को स्वच्छ रखने हेतु शपथ दिलायी. महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ रंजना श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है. पर्यावरण के प्रति जागरूक रखने हेतु हमें हमारे आसपास को प्लास्टिक विहीन करना होगा इससे पर्यावरण को हो रहा नुकसान भी रूकेगा.
इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें निम्नलिखित छात्राऐं भाग ली – सिमरन लाखे, हर्षिता, कविता मालेकर, हीम कुमारी देशमुख, नीतू देशमुख, ममता महानंद. स्वच्छता से संबंधित पोस्टर प्रदर्शनी की गई. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की डाॅ यशेश्वरी ध्रुव ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डाॅ सुषमा यादव ने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ ऋतु दुबे ने छात्राओं को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया. इस कार्यक्रम डाॅ मुक्ता बाखला, डाॅ मोनिया राकेश सिंह, श्रीमती वंदना बंजारे उपस्थित थीं एवं श्री विमल यादव, श्री विजय चन्द्राकर, श्री ओम ध्रुव, श्री बल्ला वैष्णव, श्री रामदास ने सहयोग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *