गर्ल्स कॉलेज में महिला सशक्तिकरण में वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रशिक्षण
दुर्ग. शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक्सलेन्स ग्लोबल स्किल ट्रेनिंग एण्ड डेव्ल्पमेन्ट आर्गनाइजेशन, नई दिल्ली एवं कौशल विकास सेल के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजित किया गया. वूमेन एम्पावरमेन्ट ऑन फाइनेंशियल लिट्रेसी- एजुकेशनल मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता प्रदीप पाण्डे, सेबी ने आर्थिक प्रबंधन के लक्ष्य निर्धारण के रणनीतियांे से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए आर्थिक लक्ष्य निर्धारित करना, उनके वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है.
प्राचार्य डाॅ रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि छात्राओं के विभिन्न लक्ष्य निर्धारण केवल एक उपयोगी शैक्षणिक उपकरण नहीं है अपितु यह एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल है, जो व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देते हैं. प्रभावी तकनीकों को लागू करके जैसे स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण और सहायक वातावरण छात्राओं को आवष्यक कौषल विकसित करने मंे सहायता प्रदान करता है, जिसके महाविद्यालय समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है.
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ रेशमा लाकेश ने कॅरियर में विभिन्न कौशलों के समावेश एवं प्रशिक्षण के तहत् इस आयोजन की महत्ता का वर्णन किया. उन्होनंे कहा कि छात्राओं को अपने वर्तमान वित्तीय स्थिति को समझना, विशिष्ट, मापने योग्य, प्राप्य, प्रासंगिक और समयबद्ध लक्ष्य निर्धारण करना और फिर उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक योजना बनानी चाहिए. जागृत ठाकुर ने इस अत्यंत उपयोगी वेबीनार का संचालन किया.