श्रीचित्रगुप्त मंदिर में सावनोत्सव, श्वेता बनी तीज क्वीन
भिलाई। सेक्टर-6 स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति की महिला इकाई द्वारा सावन तीज मिलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नृत्यगीतों के साथ ही महिलाओं के लिए रैम्प वॉक का भी आयोजन किया गया. सावन तीज क्वीन का ताज श्वेता श्रीवास्तव को दिया गया. डॉ अलका दास एवं सविता लाल क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रनर अप रहीं. संयुक्त महिला समिति की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल एवं डॉ दीप्ति राठौर ने निर्णायकों की भूमिका अदा की.

चित्रांशी महिला समूह की प्रमुख सपना श्रीवास्तव ने बताया कि सौन्दर्य प्रतियोगिता में रैम्प वॉक के साथ ही प्रश्नोत्तरी राउंड का भी आयोजन किया गया. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के अलावा सभी शेष प्रतिभागियों को भी खिताब दिये गये. इनमें ज्योत्सना सिन्हा को बेस्ट स्माइल, रूबी लाल एवं लता श्रीवास्तव को सॉबर लुक, स्वाति श्रीवास्तव को ब्रेस्ट ड्रेसअप, गरिमा श्रीवास्तव को बेस्ट मेकअप, पूजा सिन्हा को एनर्जेटिक, जूली सिन्हा को मिसेज हरीभरी, दीपाली श्रीवास्तव को बेस्ट हेयर स्टाइल, रेखा श्रीवास्तव एवं मोनिका श्रीवास्तव को मोस्ट कांफिडेंट, सिद्धि प्रसाद को अट्रैक्टिव फेस, प्रियंका श्रीवास्तव को ग्रेसफुल, मंजू श्रीवास्तव को बेस्ट पर्सनालिटी, कंचन सक्सेना को ओल्ड इज गोल्ड, नीलू श्रीवास्तव को लवली बैंगल्स, नीलू श्रीवास्तव को मोस्ट एलीगेंट तथा मनीषा श्रीवास्तव को सिम्पल एंड शाइनी खिताबों से नवाजा गया.
इससे पूर्व महिला संगीत समूह ने कजरी गायन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर शिव बनी विनीता श्रीवास्तव ने पार्वती एवं उनकी सखियों के साथ अभिनव नृत्य प्रस्तुत किया.













