Sugandha of Science College participates in Oxford University Programme

साईंस कालेज की सुगंधा ने ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी के समर स्कूल में लिया हिस्सा

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की नियमित छात्रा सुगंधा सक्सेना ने आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, इंग्लैण्ड से संबध्द एक्सीटर काॅलेज द्वारा आयोजित इंगलिश लिटरेचर समर स्कूल 2025 में हिस्सा लिया.
यह जानकारी देते हुए अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डाॅ. मर्सी जाॅर्ज ने बताया कि महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा ने अकादमिक प्रोग्राम में विदेश में हिस्सा लिया है. इससे पूर्व खिलाड़ी छात्र भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेशों में आयोजित खेल स्पर्धा में हिस्सा लिया करते थे. डाॅ. जाॅर्ज ने बताया कि आक्सफोर्ड में 6 से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित समर स्कूल में महाविद्यालय की छात्रा सुगंधा सक्सेना ने दो सेमीनार में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए असाइन्मेंट जमा किये. लगभग 3 सप्ताह के कोर्स के दौरान सुगंधा ने सामाजिक गतिविधियां एवं क्विज कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. सुगंधा सक्सेना ने बताया कि कोर्स के दौरान उन्हें शेक्सपीयर के जन्मस्थान का भ्रमण भी कराया गया. सुगंधा ने अपनी इंग्लैण्ड यात्रा को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि महाविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थियों को भी अवसर प्राप्त होने पर विदेष में आयोजित होने वाले अकादमिक प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहिये. इसके लिए सुगंधा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली आईईएलटीएस परीक्षा भी उत्तीर्ण की.
आॅक्सफोर्ड जाने वाली छात्रा सुगंधा सक्सेना ने बताया कि उनके आॅक्सफोर्ड जाने की प्रक्रिया में आवेदन करने से लेकर वापसी तक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डाॅ. मर्सी जाॅर्ज, डाॅ. तरलोचन कौर, डाॅ. निगार अहमद, डाॅ. मीना मान एवं डाॅ. सीमा पंजवानी का भरपूर योगदान रहा. सुगंधा सक्सेना के इंग्लैण्ड से वापस लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने स्वागत करते हुए बधाई दी तथा कहा कि वे अपने अनुभवों से महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की उल्लेखनीय गतिविधियों हेतु प्रेरित करें. उल्लेखनीय है, कि सुगंधा मंशा शिक्षा महाविद्यालय, कुरूद, भिलाई की प्राचार्य डाॅ. स्मिता सक्सेना तथा भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत् श्री संजीव सक्सेना की सुपुत्री है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *