Hemchand University rallyes against addiction in youth

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध नशामुक्ति हेतु विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो. संजय तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ तन, मन, धन के लिए नशामुक्त समाज बहुत आवश्यक है. आज हमारे समाज का एक बड़ा वर्ग नशे में लिप्त है. रैली का उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां हर व्यक्ति स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन यापन कर सके.
कुलपति ने कहा कि हमारा युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में है, युवा देश का भविष्य होते हैं और उनका स्वस्थ रहना देश के विकास के लिए आवश्यक है. हमें घर-घर यह संदेश पहुंचाना होगा कि यदि अपने घर परिवार, समाज और राष्ट्र को बचाना है तो नशामुक्ति हेतु निरंतर प्रयास करना होगा.
कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रकार के नशे से विद्यार्थी दूर रहें तथा मोबाइल रूपी नशे से दूर रहने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया.
स्कूल शिक्षा विभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक आर. एल.ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अरविंद मिश्रा ने भीविद्यार्थियों को संबोधित किया.
रैली में स्कूल तथा महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट गाईड के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
नशामुक्ति जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कार्यक्रम अधिकारी एवं विद्यालयों के शिक्षक सहित 400 से अधिक लोग सम्मिलित हुए. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र चौहान, क्रीड़ा विभाग निदेशक, डाॅ. दिनेश नामदेव, सहायक कुलसचिव, हिमांशु शेखर मंडावी, दिग्विजय कुमार, एवं डाॅ. बी. गोपाल कृष्ण भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें साइंस कॉलेज दुर्ग, एम.जे कॉलेज, भिलाई तथा घनश्याम सिंह कन्या महाविद्यालय, दुर्ग के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति हेतु नारे, स्लोगन तथा गीतों से पूरे नगर को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम समन्वयक, प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *