घर पर तैयार करें ये ड्रिंक, तेजी से घटने लगेगी पेट की चर्बी
अगर मॉर्निंग वॉक, डाइटिंग और कैलोरी के साथ जद्दोजहद करने के बाद वजन नहीं घट रहा तो इस ड्रिंक को ट्राय कर सकते हैं. कई बार बॉडी का मेटाबॉलिज्म धीमा होता है. आजकल न्यूट्रिशनिस्ट एक ऐसे जादुई ड्रिंक भी बात कर रहे हैं जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा और वजन तेजी से घटेगा. इतना की फर्क एक महीने में ही दिखने लगेगा.
एनबीटी की एक खबर के अनुसार न्यूट्रिशनिस्ट देवयानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने एक बहुत ही आसान और प्राकृतिक तरीका बताया, एक ऐसी कमाल की ड्रिंक, जो आपके मेटाबॉलिज्म, पेट की सेहत और चर्बी कम करने में मदद करता है. इसके लिए चाहिए 3 चम्मच मेथी दाना, 3 चम्मच हल्दी पाउडर, 3 चम्मच अजवाइन, 3 चम्मच सौंफ, 2 दालचीनी के टुकड़े. इन सभी चीजों को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को आप गरम पानी में मिलाकर पी सकते हैं. इस तरह आपकी वेट लॉस ड्रिंक तैयार हो जाएगी.
इस ड्रिंक को दोपहर और रात के खाने से आधा घंटा पहले लेना है. इसे रोजाना फॉलो करें. इसे नियमित तौर पर पीने से आपको 30 दिनों में ही अपनी चर्बी कम होती नजर आएगी. इस वेट लॉस ड्रिंक से ना केवल आपका वजन कम होगा, बल्कि इसके कई अन्य फायदे भी हैं. इस ड्रिंक को पीने के 30 दिनों के अंदर, आपको महसूस होगा कि आपका डाइजेशन सुधर गया है, मेटाबॉलिज्म बेहतर हो गया है और चर्बी धीरे-धीरे कम हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह दवा या इलाज का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
#weightloss #weightlossdrink












