Causes of Sudden Death in young adults

युवाओं में “सडन-डेथ”, ये स्थितियां भी हो सकती हैं जिम्मेदार : डॉ असलम

भिलाई. युवाओं में बढ़ते हृदय रोगों के मामले को लेकर आज सभी चिंतित हैं. यह चिंता तब और भी बढ़ जाती है जब जिम में, खेल मैदान पर, वैवाहिक समारोहों में हम युवाओं को एकाएक बेहोश होते और फिर मृत्यु को प्राप्त करते देखते हैं. सडन डेथ के इस विषय को बेहतर ढंग से समझने के लिए आज हम चर्चा कर रहे हैं हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के इंटरवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ असलम खान से.

डॉ असलम खान बताते हैं कि पहली बात तो यह है कि अधिकांश युवा यह मानकर चलते हैं कि उन्हें कुछ नहीं हो सकता. सीने में भारीपन, असहजता, सांस का फूलना, सीने में दर्द और जलन को वो एसिडिटी समझ कर खुद ही इलाज कर लेते हैं. कई बार रोग की पहचान औऱ इलाज शुरू होने में देरी की यही वजह होती है.

डॉ असलम बताते हैं कि युवाओं में किसी भी प्रकार की समस्या से जूझने की ज्यादा क्षमता होती है. जागरूकता के अभाव में रोगी खुद या उसके साथी उसे अस्पताल ले जाने में देर कर दें तो यही देरी मृत्यु का कारण बन जाती है. ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें कोई जिम में अचेत होकर गिर जाता है और लोग उसे उठाकर पानी पिलाने की कोशिश करते हैं. इससे रोगी की जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण आरंभिक वक्त बेकार चला जाता है और रोगी की मृत्यु हो जाती है.

युवाओं में ‘सडन डेथ’ की चर्चा करते हुए डॉ असलम खान बताते हैं कि ऐसे मामलों में मुख्य कारण तो दिल का दौरा ही होता है पर इसके और भी कारण हो सकते हैं. कुछ रोग वंशानुगत होते हैं. इनमें हाइपरट्रॉफ़िक कार्डियोमायोपैथी एक ऐसा विकार है जिसमें हृदय के निचले कक्षों की दीवारें मोटी और सख्त हो जाती हैं.

इसी तरह एरिथमोजेनिक राइट वेंट्रीकुलर कार्डियोमायोपैथी हो सकती है जिसमें हृदय में फैट और स्कार टिशूज बढ़ कर सडन डेथ का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा एनामेलस कोरोनरी आर्टरीज भी इसका कारण हो सकती है. इसके अलावा इलेक्ट्रोलाइट डिस्टरबेंस हो सकते हैं. पल्मोनरी एम्बोलिज्म के चलते भी रोगी की अचानक  से मौत हो सकती है.

इसलिए कोई भी लक्षण दिखे तो एक बार इसीजी करवाकर निश्चिंत हो लेना चाहिए. युवाओं में हार्ट अटैक के अलावा पल्मोनरी एम्बोलिज्म (फेफड़े की धमनी में क्लॉट) की समस्या भी देखी जा रही है.

#suddendeath #pulmonaryembolist #hypertropiccardiomyopathy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *