Ankush Dewanga sculpts the Bust of Pt Deendayal Upadhyaya for Nehru Nagar Bhilai

अंकुश देवांगन ने बताई जनसंघ के पितृपुुरुष दीनदयाल जी की प्रतिमा

भिलाई। जनसंघ के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की नयनाभिराम प्रतिमा का निर्माण सुप्रसिद्ध मूर्तिकार डॉ. अंकुश देवांगन ने किया है। नेहरू नगर भिलाई में अतिशीघ्र ही प्रतिमा का अनावरण बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाएगा। प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस. विद्यार्थी, समाजसेवी विमान भट्टाचार्य, बी.एल. सोनी, मोहन बराल, प्रवीण कालमेघ, मीना देवांगन, साहित्यकार मेनका वर्मा तथा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के ललित कला अकादमी से जुड़े अनेक सदस्यों ने इसे अब तक बने भारत के श्रेष्ठतम कृतियों में से एक बताया है।
ज्ञात हो कि अंकुश देवांगन समकालीन भारतीय कलाजगत के एक सशक्त स्तंभ हैं। जिन्होंने न सिर्फ छत्तीसगढ़ वरन भारत के अनेक शहरों में भव्य से भव्यतम प्रतिमाएं बनाई है। इसी कड़ी में जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का उन्होंने निर्माण किया है। वे अपनी कला के माध्यम से सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। और छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विगत 35 वर्षों से बच्चों को निशुल्क चित्र मूर्ति बनाना सिखाते आ रहे हैं। उनका मानना है कि सृजनशीलता से हिंसक गतिविधियों का खात्मा संभव है। बस्तर के खतरनाक इलाकों में वे अपने दुनिया की सबसे छोटी मूर्तियों की प्रदर्शनी लगाते हैं और हिंसा छोड़ो कला से नाता जोड़ो आंदोलन चलाते हैं। इस आंदोलन का सदैव उचित प्रतिफल प्राप्त होता रहा है और हजारों बच्चों को लाभ मिला है। बहरहाल उनके द्वारा बनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की इस खूबसूरत प्रतिमा का उद्घाटन भिलाई के नेहरू नगर में अतिशीघ्र ही किया जाएगा।
संपर्क- अंकुश देवांगन 9826 703113

#AnkushDewangan #PtDeendayalUpadhyay #NehruNagarBhilai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *