SECR and NER win Railway Marathon 2025

अमरकंटक में 56वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री 2025 का सफल आयोजन

पुरुष वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं महिला वर्ग में उत्तर पूर्व रेलवे प्रथम

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ (सेक्रसा) के तत्वावधान में नर्मदा के उद्गम स्थल, अमरकंटक (पहाड़ी क्षेत्र) में आयोजित 56वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 2025 आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय रेल के विभिन्न जोनों की 14 टीमों के कुल 122 खिलाड़ियों (71 पुरुष एवं 51 महिला) ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन एवं सहनशक्ति का परिचय दिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो) की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा जी के कर-कमलों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में उत्तर पूर्व रेलवे की टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि क्रॉस कंट्री जैसे कठिन खेल में खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित सहनशक्ति, गति, टीमवर्क और खेल भावना भारतीय रेल की समृद्ध खेल संस्कृति को सशक्त रूप से दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह खेल शरीर के साथ-साथ मन और धैर्य की भी परीक्षा लेता है, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने स्वयं को उत्कृष्ट सिद्ध किया है।

उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी विजेता है, क्योंकि सभी ने अपने परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा से भारतीय रेल परिवार की प्रतिष्ठा को और ऊँचाई प्रदान की है। खेलों से मिलने वाले अनुशासन, धैर्य, पारस्परिक सम्मान एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण जैसे गुण संगठन को भी मजबूत बनाते हैं।

महाप्रबंधक ने विश्वास व्यक्त किया कि यहाँ प्रदर्शित प्रतिभा आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमकेगी और भारतीय रेल का नाम और अधिक गौरवान्वित करेगी। इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ उन्होंने प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की।

इस अवसर पर अध्यक्षा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, मंडल रेल प्रबंधक/बिलासपुर, वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रशिक्षकगण, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इससे पूर्व वर्ष 2022 में भी इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था। वर्ष 2025 का यह आयोजन भी रेलवे की उत्कृष्ट खेल परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सिद्ध हुआ है।

#RailwayMarathon #WomensMarathon #SECR #NER

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *