Orbital Chem-Sci in IIT Bhilai

आईआईटी भिलाई में ऑर्बिटल केम-साइ सिम्पोजियम 2025 ; विद्यार्थियों को मिला एक्सपोजर

दुर्ग। आईआईटी भिलाई के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट ने 9 दिसंबर 2025 को ऑर्बिटल केमसाइ सिम्पोजियम 2025 को सफलतापूर्वक ऑर्गनाइज़ किया, जिसमें जाने-माने साइंटिस्ट, एल्युमनाई और स्टूडेंट्स एक दिन के साइंटिफिक एक्सचेंज के लिए एक साथ आए। कैंपस में हुए इस सिम्पोजियम में इनवाइटेड लेक्चर, एल्युमनाई इंटरेक्शन और केमिकल साइंसेज और इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च के फ्रंटियर एरिया में स्टूडेंट प्रेजेंटेशन का एक रिच सीक्वेंस था। इवेंट की शुरुआत केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के एसोसिएट हेड डॉ. आर. मायल मुरुगन और सिम्पोजियम के कन्वीनर डॉ. अरूप मुखर्जी ने पार्टिसिपेंट्स का वेलकम किया और सालाना ऑर्बिटल केमसाइ सीरीज़ के पीछे के विज़न को आउटलाइन किया। इसके बाद IIT भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने इनॉगरल एड्रेस दिया, जिसमें उन्होंने एक मज़बूत रिसर्च इकोसिस्टम और इंटरनेशनल कोलेबोरेशन को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट के कमिटमेंट पर ज़ोर दिया।

टेक्निकल प्रोग्राम की शुरुआत प्रो. पीटर कॉम्बा (यूनिवर्सिटी ऑफ़ हीडलबर्ग, जर्मनी) के एक खास लेक्चर से हुई, जिन्होंने “क्यूरियोसिटी-ड्रिवन फंडामेंटल साइंस, इनोवेशन और ट्रांसफर, मेटल आयन-बेस्ड केमिस्ट्री के उदाहरण” पर बात की। सेशन में साइंटिफिक मोमेंटम को प्रो. होल्गर गोहल्के के एक असरदार लेक्चर के साथ जारी रखा गया, जिसमें उन्होंने एंजाइमोलॉजी और एग्रीकल्चरल साइंस में मॉलिक्यूलर मशीन लर्निंग के एप्लीकेशन पर बात की।

लंच के बाद प्रो. सी. वी. शास्त्री (आईआईटी गुवाहाटी) ने छोटे मॉलिक्यूल एक्टिवेशन के लिए बाइफंक्शनल कैटलिस्ट और एल्डिहाइड ऑक्सीडेशन में मेटल-ऑक्सीजन स्पीशीज पर अपनी इनवाइट टॉक से प्रोग्राम को और बेहतर बनाया। उनकी गहरी बातचीत ने एक इंटेलेक्चुअली दिलचस्प दिन के लिए माहौल तैयार किया।

सुबह के सेशन में डॉ. दीप चौधरी ने एलुमनाई टॉक भी किया, जिसमें उन्होंने मैंगनीज-बेस्ड कैटेलिटिक ट्रांसफर हाइड्रोजनेशन पर अपनी हालिया रिसर्च के साथ-साथ दूसरी स्टूडेंट टॉक भी पेश कीं। पूरे दिन ग्यारह स्टूडेंट प्रेजेंटेशन की एक सीरीज़ ने प्प्ज् भिलाई के स्कॉलर्स की अलग-अलग रिसर्च ताकत को दिखाया, जिसमें एडवांस्ड कैटेलिटिक सिस्टम, पॉलीमेरिक स्मार्ट मटीरियल, मेडिकल इमेजिंग के लिए मेटल कॉम्प्लेक्स, कम्प्यूटेशनल मैकेनिस्टिक स्टडीज़, विज़िबल-लाइट ट्रांसफॉर्मेशन और कार्बन-बेस्ड इलेक्ट्रोड और बिस्मथ पेरोव्स्काइट्स सहित एनर्जी मटीरियल शामिल थे। उनके योगदान ने मॉडर्न केमिकल साइंस और मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च में इंस्टीट्यूट की बढ़ती मौजूदगी को दिखाया।
इसके बाद प्रो. ई. ज्ञानमणि (आईआईटी रुड़की) ने माइक्रोड्रॉपलेट-असिस्टेड ऑर्गेनिक सिंथेसिस पर एक टॉक दी, जिसमें रिएक्शन मिनिएचराइज़ेशन में उभरते ट्रेंड्स पर रोशनी डाली गई। सिम्पोजियम में एक वाइब्रेंट पोस्टर सेशन और नेटवर्किंग इंटरैक्शन भी होस्ट किए गए, जिससे युवा रिसर्चर्स को कीमती एक्सपोज़र और मिलकर काम करने के मौके मिले। इवेंट का समापन ऑर्गनाइज़िंग कमिटी के क्लोजिंग रिमार्क्स के साथ हुआ, जिसमें सभी अटेंडीज़ की एक्टिव पार्टिसिपेशन और इनसाइटफुल कंट्रीब्यूशन की तारीफ़ की गई। ऑर्बिटल केमसाइ सिम्पोजियम 2025 ने हाई-क्वालिटी रिसर्च और इंटरनेशनल साइंटिफिक एंगेजमेंट के लिए एक उभरते हुए सेंटर के तौर पर IIT भिलाई की भूमिका को फिर से कन्फर्म किया, जो केमिकल साइंस कम्युनिटी के अंदर नॉलेज एक्सचेंज और फ्यूचर कोलेबोरेशन के लिए एक डायनामिक प्लेटफॉर्म देता है।

#IITBhilai #symposium #IITRoorkee #OrbitalChem-Sci2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *