Instagram friend taken to jungle, raped and filmed

इंस्टाग्राम पर दोस्ती… जंगल में रेप कर बनाया वीडियो… पुलिस ने दबोचा

बिलासपुर। उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। पहले दोस्ती और फिर मुलाकातें होने लगीं। युवती बाइक पर उसके साथ घूमने भी जाने लगी। फिर एक दिन वह उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गय़ा। यहां दोनों ने संबंध बनाए, पर युवक ने इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कर ली। फिर शुरू हो गई ब्लैकमेलिंग। परेशान युवती पुलिस के पास जा पहुंचा। पुलिस ने आरोपी युवक को रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। CSP निमितेष सिंह ने बताया कि, सरकंडा क्षेत्र में निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान करीब दो साल पहले बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी अरुण कुमार भानु (30) से हुई थी। दोनों के  बीच फोन पर बातचीत होने लगी। युवक ने प्यार का प्रस्ताव रखा तो युवती भी मान गई।

युवक बेलगहना से 9 सितंबर 2024 को उससे मिलने आया। उसे बाइक पर बिठाकर सुनसान जगह पर ले गया।  यहां उन्होंने संबंध बनाया। उसने घटना का वीडियो भी बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा। बार-बार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। युवती ने जब उसे शादी करने के लिए कहा तो वह मारपीट करने लगा। वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।

तंग आकर युवती ने सरकंडा थाने में शिकायत की। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आइटी एक्ट और दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

#ViralSexTape #JungleLove #InstagramLove #BilaspurRape

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *