कन्या महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा.पाटणकर कन्या महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं निबंध, मैथ्स मॉडल मेकिंग, क्विज मैथ्स विद फन डेमो आदि आयोजित की गई। समापन के अवसर पर विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में
ईशा साहू , भूमिका देवांगन ,कविता एवं सांत्वना चंचल को पुरस्कृत किया गया। मैथ्स मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में भूमिका देवांगन प्रथम, कुमारी नंदिनी द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पर दो छात्राएं कुमारी मुस्कान एवं कुमारी पायल रही। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता में सुमन यादव, शामिनी यदु द्वितीय स्थान पर एवं तृतीय स्थान पर लीलावती एवं कुमारी निधि मरकाम रही।
गणित दिवस के समापन की अवसर पर आदरणीय प्रिंसिपल महोदय ने कहा कि हमने जो मैथमेटिक्स दिवस
मनाया है और सभी गतिविधियां को सीखकर उनको अपने आगे जीवन में लागू करने की जरूरत है तभी इसका महत्व है। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. अनुजा चौहान ने किया एवं आभार डॉ. मोनिका देवांगन ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. अमिता सहगल और प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल उपस्थित और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
#MathsDay #PatankarGirlsCollegeDurg












