Confleuce College participates on Vijay Diwas Rally

कॉन्फ्लूएंस कॉलेज ने विजय दिवस पर दी सक्रिय सहभागिता

राजनांदगांव। भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन, राजनांदगांव के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा विस्तार गतिविधि के अंतर्गत विजय दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा एवं ऐतिहासिक राष्ट्रभक्ति युक्त कार्यक्रम आयोजन किया गया। आयोजन में देशभक्ति, शौर्य और एकता का संदेश पूरे नगर में गूंज उठा। कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी दी।गौरव स्थल में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित किया गया और दीप प्रज्जवलित किया गया । एक विशाल देशभक्ति रैली निकाली गई, जिसमें एनएसएस विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारें के साथ नागरिकों को देश के वीर सैनिकों के बलिदान का स्मरण कराया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने कहा कि “विजय दिवस के अवसर पर इस प्रकार के आयोजनों में विद्यार्थियों की सहभागिता उन्हें राष्ट्र की सैन्य परंपराओं, बलिदान और कर्तव्यबोध से जोड़ती है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करती हैं।”

प्राचार्य डॉ. रचना पांडेय ने कहा, “कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के विद्यार्थियों की विजय दिवस जैसे राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह सहभागिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदार नागरिकता को भी मजबूत करती है।” भारत पाकिस्तान युद्ध के कई वरियर इस अवसर पर प्रेरणादायक के रूप में उपस्थित रहें।

विधानसभा  अध्यक्ष  डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा महापौर मधुसूदन यादव थे।

कार्यक्रम में समूहगीत मेनका, उर्वशी, श्रद्धा, वर्षा, नम्रता, नीतू, रूपाली, रूपेन्द्र, दानेश्वर एवं पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य में टोमिन, मोनिका, दीपिका, सोनम, पायल, अंजू, कल्याणी, उमेश, जागृति, जागेश्वर, रत्ना, यामिनी, रवीना, लक्ष्मी एवं देशभक्ति नृत्य मंगलपांडे थीम पर सत्यम, जसमीत, देवकुमार, अनुराग, मेहूल, सागर, देवव्रत, दानेश्वर, सीमा, चांदिनी, राजश्री, शुभांगी, डाकेश, विद्या, वर्षा, लीशा, तनीषा, सुष्मा, प्रियंका, पूजा आदि छात्रगण सम्मिलित रहे।

#ConfluenceCollege #VijayDiwas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *