ग्रुप सेक्स से इंकार किया तो नाबालिग गर्लफ्रेंड को गला घोंटकर मार डाला
रायपुर। नाबालिग लड़की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने अमलीडीह के सोलस हाइट्स मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी ने बताया कि मृतका उसकी गर्लफ्रेंड थी। वह चाहता था कि वह उसके दोस्त के साथ भी सेक्स करे पर वह नहीं मान रही थी। इसलिए उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश को दुर्ग से रायपुर लाया और अमलीडीह में फेंक दिया।
मामले का खुलासा करते हुए राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि 22 नवंबर 2025 को अमलीडीह सोलस हाइटस कॉलोनी के पीछे एक खाली प्लॉट में 16 साल की नाबालिग लड़की का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी।
जांच में पता चला कि लड़की तेलीबांधा के काशीराम नगर की रहने वाली है। पार्टियों में कैटरिंग का काम करती थी। 2 दिन पहले घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चल पा रहा था।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की को आखिरी बार तेलीबांधा के देवार बस्ती निवासी शातिर चोर हरीश पटेल (23) और राहुल पटेल के साथ देखा गया था। ये शातिर चोर भी हैं। रायपुर के 11 मकानों में 60 लाख के जेवरों की चोरी कर चुका है। लड़की के दोनों युवकों के साथ संबंध थे।
पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो दोनों आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। काफी प्रयास के बाद टीम ने आरोपी हरीश पटेल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी हरीश पटेल ने बताया कि लड़की उसकी गर्लफ्रेंड थी। 19 नवंबर 2025 को उसने उसे को मिलने दुर्ग बुलाया था। लड़की रायपुर से दुर्ग पहुंची। वहां आरोपी हरीश ने होटल में कमरे बुक कराए और अपने साथी राहुल के साथ उसे होटल में रखा। हरीश और उसका दोस्त राहुल उसके साथ सेक्स करना चाहते थे। लड़की के इनकार करने पर दोनों ने गुस्से में आकर गमछा से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद होटल से शव को निकाला और मोटरसाइकिल में बैठाकर रायपुर ले आए। इसके बाद रायपुर के राजेंद्र नगर के खाली प्लॉट में लड़की के शव को फेंक कर वहां से फरार हो गए।
वारदात को आत्महत्या बताने के लिए लड़की के मोबाइल से सहेली को सुसाइड के मैसेज भेजे। जिसमें लिखा था मैं जीना नहीं चाहती, मैं जिंदगी से निराश हो चुकी हूं।
#GirlfriendMurder #GroupSexDemand #AmlidihMurderCase












