ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में मददगार साबित होगी नई वैक्सीन ?
TNBC को अन्य प्रकार के स्तन कैंसर की तुलना में अधिक आक्रामक (Aggressive) माना जाता है। यह तेजी से बढ़ सकता है और फैल सकता है। चूंकि यह हार्मोनल और HER2-टारगेटेड थेरेपी का जवाब नहीं देता, इसका मुख्य उपचार आमतौर पर कीमोथेरेपी, सर्जरी, और रेडिएशन थेरेपी होता है। अल्फा-लैक्टाल्ब्यूमिन वैक्सीन को इसके इलाज में कारगर पाया गया है।
ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple-Negative Breast Cancer – TNBC) स्तन कैंसर का एक ऐसा प्रकार है जिसमें कैंसर की कोशिकाओं में तीन विशिष्ट रिसेप्टर नेगेटिव होते हैं। अर्थात कैंसर कोशिकाएं एस्ट्रोजन रिसेप्टर (Estrogen Receptor – ER) के लिए नेगेटिव होती हैं। प्रोजेस्टेरोन रिसेप्टर (Progesterone Receptor – PR) के लिए नेगेटिव होती हैं। ह्यूमन एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर 2 (HER2) के लिए नेगेटिव होती हैं। जब ये नेगेटिव होते हैं तो कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली टारगेटेड थेरेपी और हार्मोनल थेरेपी इन पर काम नहीं कर पाती हैं।
चूंकि TNBC पर हार्मोनल और HER2-टारगेटेड थेरेपी का असर नहीं होता, इसलिए इसका उपचार आमतौर पर कीमोथेरेपी, सर्जरी, और रेडिएशन थेरेपी होता है। इम्यूनोथेरेपी और कुछ नई टारगेटेड थेरेपी भी इस्तेमाल की जा रही हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने स्तन कैंसर के इलाज के लिए ‘अल्फा-लैक्टाल्ब्यूमिन’ बना ली है। इस नई दवा से कैंसर कोशिकाओं को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सकेगा और यह बीमारी एक बार ठीक होने के बाद दोबारा नहीं होगी।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अल्फा-लैक्टाल्ब्यूमिन वैक्सीन (Alpha-lactalbumin Vaccine) सुरक्षित है और ये कैंसर सेल्स को रोकने के लिए इम्यूनिटी को बढ़ाती है। क्लीवलैंड क्लिनिक के प्रमुख रिसर्चर डॉ. जी थॉमस बड ने बताया कि, इसके शुरुआती नतीजे आशाजनक हैं। यह टीका न सिर्फ़ सुरक्षित है, बल्कि इसने 74% मरीजों में मज़बूत प्रतिरक्षा शुरू की है।
#TNBC ##BreastCancer #PinkRibbon, #BCSM #MetastaticBreastCancer #YoungAdultCancer #EarlyDetection, #Hope #CancerResearch












