Girls College Durg wins University Cricket Shield for the 15th time

डाॅ. पाटणकर कन्या महाविद्यालय ने फिर जीता यूूनीवर्सिटी क्रिकेट का खिताब

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब एक बार फिर डॉ वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय ने जीत लिया है। यह आयोजन काॅन्फ्लुएन्स कॉलेज, राजनादगांव में किया गया था जिसमे 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग को परास्त कर पिछले 15 साल के जीत का रिकार्ड बनाये रखा।

कन्या महाविद्यालय का पहला मैच शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के साथ हुआ, जिसमे कवर्धा महाविद्यालय मात्र 39 रन बना के ऑलआउट हो गई। महाविद्यालय की रागीता लाकरा ने 6 विकेट लिया और मात्र 5 रन दिए वही मानस्वी निर्मलकर ने 3 विकेट लिया 10 रन देकर, चंचल यादव ने 1 विकेट लिया। वही महावियालय की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 3 ओवर में 39 रन बनाया। मानसी मौर्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और 4 चैके की मदद से पूरे रन बना दिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रंगीता लाकरा रहीं।
महाविद्यालय ने सेमीफाइनल में कमला देवी महाविद्यालय राजनांदगाव को हरा के फाइनल में जगह बनायी। कमला देवी महाविद्यालय राजनादगांव की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 11 ओवर में मात्र 31 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई, वही मानश्री मौर्या और मानसी सिंह ठाकुर ने 2 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया। इस मैच मंे मैन आफ द मैच मनस्वी निर्मलकर को दिया गया। उन्होंने 4 विकेट लिया 2 रन देकर।
फाइनल मैच में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, दुर्ग को परास्त कर पिछले 15 साल के जीत का रिकार्ड बनाये रखा। विज्ञान महाविद्यालय ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। 15 ओवर में कन्या महाविद्यालय दुर्ग के 2 विकेट खोकर 162 रन बनाये। वहीं विज्ञान महाविद्यालय मात्र 50 रन पर आॅलआऊट हो गया। कन्या महाविद्यालय 100 रनों से विजेता रहा। महाविद्यालय की कप्तान मानसी मौर्या के शानदार बल्लेबाजी 3 छक्के एवं 6 चैके मारने पर उन्हें मैन आॅफ द मैच दिया गया। महाविद्यालय की टीम इस प्रकार थी – मानश्री मौर्या, कप्तान, मानसी सिंह ठाकुर विकेट कीपर, प्रिया साव, मनस्वी निर्मलकर, रंजीता लाकरा, चंचल यादव, रिया सिंह, षिल्पा मिंज, धारिणी गौतम, गितेष्वरी, पूर्वा देवांगन, अंकिता एवं अंजनी। टीम मैनेजर डाॅ0 ऋतु दुबे एवं कोच श्री विमल यादव रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 रंजना श्रीवास्तव, डाॅ0 मीनाक्षी अग्रवाल, क्रीडा समिति की संयोजिका डाॅ0 सुषमा यादव, श्री गणेष राम नायक, श्री दीपक ठाकुर ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
#GirlsCollegeDurg #UniversityCricket #ConfluenceCollege

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *