बॉयफ्रेंड के शव से रचाया ब्याह, पिता और भाई ने कर दी थी हत्या
नांदेड़। पिता और भाई ने मिलकर उससे उसका प्यार छीन लिया। उन्होंने आंचल के बॉयफ्रेंड सक्षम की बेरहमी से हत्या कर दी थी। सक्षम अलग जाति से था और ऐसा रिश्ता आंचल के पिता और भाई को मंजूर नहीं था। पर जब इस दरिन्दगी का आंचल को पता चला तो उसने विद्रोह कर दिया। उसने सक्षम के शव से ही ब्याह रचा लिया और आजीवन उसकी विधवा के रूप में जीवन बिताने का ऐलान कर दिया।
दरअसल नांदेड की रहने वाली आंचल सक्षम ताटे नामक युवक से प्यार करती थी. दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन लड़की के परिजनों को यह रिश्ता इसलिए मंजूर नहीं था क्योंकि सक्षम दूसरी जाति का था. इसलिए पहले उन्होंने उसे बेरहमी से पीटा। इससे भी जी नहीं भरा तो उसके सिर में गोली मार दी। दरिन्दगी यही खत्म नहीं हुई। उन्होंने शव का सिर पत्थर से कुचल दिया।
जब लड़की को यह पता चला कि उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी गई तो वह अंतिम संस्कार से पहले उसके घर पहुंची. शव के साथ खुद को हल्दी लगाई और फिर प्रेमी के अंगुली से खुद के माथे पर सिंदूर लगाया और खून से ही मांग भर कर शादी कर ली. साथ ही लड़की ने प्रेमी घर में रहने का फैसला कर लिया.
महाराष्ट्र के नांदेड़ की इस घटना ने जहां जातिवाद के मुंह पर एक तमाचा मारा है वहीं यह भी साबित कर दिया कि मारने वाले जीत कर भी हार गए और हारने वाला मर कर भी जीत गया।
सक्षम और आंचल एक-दूसरे को तीन साल से जानते थे, दोनों लंबे समय से प्रेम करते थे. सक्षम आंचल के भाई का दोस्त था और घर पर आने-जाने से दोनों करीब आए थे. भाई को इस रिश्ते की भनक लगी, जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. क्योंकि सक्षम दूसरी जाति से था. परिवार ने काफी धमकियां दीं, पर आंचल ने नहीं सुनी. आंचल ने अपने प्रेमी के हत्यारों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है.
नांदेड़ के एसएसपी प्रशांत शिंदे ने कहा कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे एक नाबालिग है. इसमें गिरफ्तार आरोपियों के नाम गजानन बांबिलवाड़, साहिल सिंह उर्फ मदन सिंह ठाकुर, सोमेश लके, वेदांत फुंदेकर, और एक नाबालिक है. फिलहाल सक्षम की हत्या के बाद आंचल द्वारा उठाए गए चर्चा पूरे नांदेड़ में हो रही है. वहीं कई लोग आंचल के परिजनों की करतूत की निंदा कर रहे हैं.
#CasteSystem #BoyfriendKilled #Girlmarriescorpse











