Dr Raju Bhaisare gets IMA Award

भिलाई के डॉ भैंसारे को आईएमए बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट व एप्रीसिएशन अवार्ड

भिलाई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा घोषित आईएमए के राष्ट्रीय अवार्ड में दुर्ग छत्तीसगढ़ से डॉ. राजू भैंसारे को बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट, आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट अप्रिशिएसन अवार्ड हेतु चयनित किया गया। यह पुरस्कार अहमदाबाद गुजरात में आयोजित ऑल इंडिया मेडिकल कांफ्रेंस में आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने प्रदान किया। इस समारोह में शंकर चौधरी विधानसभा अध्यक्ष गुजरात, मयंक नाइक सांसद, आईएमए चयनित अध्यक्ष सन् 2026, डॉ. अनिल कुमार नाईक, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली, सचिव डॉ शरबती दत्ता और डॉ जयंत शाह आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व 2024 में भी डॉ. भैंसारे को यह सम्मान मिल चुका है। राष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड स्थानीय स्तर पर चिकित्सको को एकेडमिकली अपडेट रखना, हेल्थ कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप का केयर आफ एल्डरली जिरियाट्रिक केयर, स्कूल एंड कॉलेज हेल्थ चेकअप, राष्ट्रीय दिवस, बेस्ट कम्युनिटी प्रोजेक्ट्स और शासकीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन जैसी सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है। अवार्ड मिलने पर छत्तीसगढ़ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. प्रभात पांडे, डॉ शरद पाटणकर, डॉ. अजय गोवर्धन, डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. उदय धाबरडे, डॉ. सुधीर शुक्ला, डॉ. अहमद हमदानी, डॉ. अर्चना चौहान, डॉ. राजीव पाल एवं डॉ. गुरमीत सिंह आदि ने बधाई दी है।

#IMABhilai #DrRajuBhaisare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *