महिला के शरीर से निकली साढ़े दस किलो की गठान, ढाई घंटे की सर्जरी
एक महिला की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों को अत्यधिक सतर्कता बरतनी पड़ी. उनके शरीर में एक विशाल ट्यूमर था. ट्यूमर के आसपास के अंगों पर दबाव बढ़ चुका था. टीमवर्क, विशेषज्ञता और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता के कारण लगभग ढाई घंटे तक चली ऑपरेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की गई.इंदौर। यहां के एक निजी अस्पताल में डाॅक्टरों ने एक महिला के पेट से साढ़े दस किलो से ज्यादा की गठान ढाई घंटे की सर्जरी कर निकाली गई. 41 सेंटीमीटर की इस गठान की सर्जरी के दौरान इससे सटे हुए दूसरे अंगों को बचाना सबसे बड़ी चुनौती थी. देश में पांच से दस प्रतिशत मरीजों में ही इस तरह के बड़े ट्यूमर के केस सामने आते हैं.
देवास (मध्यप्रदेश) निवासी 41 वर्षीय महिला की जटिल सर्जरी को सर्जन डॉ ऋतिका मालवीय ने किया. उन्होंने बताया कि गठान के कारण ओवेरियन टॉर्शन, प्सूडोमाइक्सोमा पेरीटोनी और आंतों में रुकावट जैसी गंभीर जटिलताओं की आशंका बनी रहती है. कई बार इस वजह से मरीज की जान को भी खतरा हो सकता है.
ऑपरेशन का जोखिम इतना अधिक था कि अन्य अस्पतालों ने सर्जरी करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि इसमें जान का खतरा भी बना हुआ था. मरीज की हालत अब ठीक है और कुछ ही दिनों में उसकी अस्पताल से छुट्टी भी हो जाएगी. (साभार – अमरउजाला)
हाइटेक में दूरबीन पद्धति से सिंगल सिटिंग में 5 हर्निया की सर्जरी
#MedTwitter, #healthcare, #innovation, #technology, #future












