मृतका को जीवित करने किया तंत्र-मंत्र, फिर पड़ोसन को टोनही बता दिया
जशपुर। आपरेशन अंकुश के तहत पुलिस ने दो बैगाओं को पकड़कर जेल भी दिया है। दोनों बैगाओं ने कुछ दिन पहले एक मृतका को जीवित करने का दावा किया था। उन्होंने कब्र के पास तंत्र-मंत्री भी किया था पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मृतका के परिजनों से अतिरिक्त रकम की मांग की। जब रकम नहीं मिली तो बैगाओं ने गांव की एक महिला को टोनही घोषित कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंच गया।
जशपुर जिले के थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिंजपुर की प्रार्थिया फ़ौसी बाई ने थाना दुलदुला में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ बैगा उसे टोनही बताकर प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने बताया कि बैगा और उसके चेले चपाटों ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) व टोनही प्रताडऩा अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। शिकायत सही पाए जाने पर बैगाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया था कि सुनीता भगत रायपुर में रहती थी। कुछ दिन पहले वह अपने गृह ग्राम भिंजपुर आई हुई थी, जहां अचानक तबियत खराब होने से उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने मृतका का दफन कफऩ कर दिया था, परन्तु उन्हें शक था कि किसी की नजर लगने से ही सुनीता की मृत्यु हुई थी।
अत: परिजनों ने रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत कृपा चौहान नाम के बैगा से संपर्क किया। कृपा ने अपने बैगा साथियों के साथ तंत्र मंत्र कर मृतिका को जिंदा करने का दावा किया। उसने मृतका के परिजनों से कुछ रकम भी ली। भिंजपुर पहुंचकर, बैगाओं ने मृतका की कब्र के पास तंत्र मंत्र किया।कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद उन्होंने और अनुष्ठान के लिए रकम की मांग की। परिजनों ने रकम देने से इंकार कर दिया।
इसके बाद बैगाओं ने फौसी बाई पर टोनही का आरोप लगा दिया। उन्होंने मृतका को जिंदा करने में असमर्थता जताई। मृतका के परिजनों ने फ़ौसी बाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने मृतका के परिजनों व दो बैगाओं सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बैगा रत्थू राम चौहान तथा बैगा विरनची महतो दोनों ग्राम -लेंथरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बीलाईगढ़ के निवासी हैं और घटना के बाद से फरार चल रहे थे।
#Baiga #Tonhi #TantraMantra #Deadbody












