रामानुजगंज पहुंचा साइबेरियन डक का जोड़ा, डेढ़ दशक से जारी ही सिलसिला
रामानुजगंज। विगत कुछ वर्षों से ठंड के मौसम में कन्हर नदी क्षेत्र रामानुजगंज के लिए एक विशेष आकर्षण बनता जा रहा है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी साइबेरियन डक का एक जोड़ा नगर क्षेत्र में पहुंचा है। जानकारी के अनुसार लगभग पंद्रह दिन पूर्व यह दुर्लभ प्रवासी पक्षी कन्हर नदी के तटीय क्षेत्र में देखा गया, जिसके बाद से स्थानीय नागरिकों एवं पक्षी प्रेमियों में विशेष उत्साह का माहौल है।
यह साइबेरियन डक का जोड़ा प्राय: कन्हर नदी के बीचो-बीच स्थित टापू पर, राम मंदिर घाट के सामने, सुबह और शाम के समय दिखाई देता है। शांत वातावरण, स्वच्छ जल और पर्याप्त भोजन की उपलब्धता इस क्षेत्र को इन प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल बनाती है। बताया जा रहा है कि साइबेरिया जैसे अत्यधिक ठंडे क्षेत्रों से हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर ये पक्षी भारत के अपेक्षाकृत गर्म इलाकों में आते हैं।
स्थानीय पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों का मानना है कि यह जोड़ा लगातार कई वर्षों से इसी क्षेत्र में आता रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कनहर नदी का पारिस्थितिक संतुलन अभी भी सुरक्षित है। कई लोग दूरबीन और कैमरे लेकर इन पक्षियों को देखने पहुंच रहे हैं, वहीं बच्चे और युवा वर्ग भी इनके बारे में जानने में रुचि दिखा रहे हैं।
नगरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि इन प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि शिकार या किसी प्रकार की अव्यवस्था से इन्हें नुकसान न पहुंचे। साथ ही नदी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने और अनावश्यक शोर से बचने की भी आवश्यकता बताई गई है।
साइबेरियन डक की यह वार्षिक आमद न केवल रामानुजगंज की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का भी संदेश देती है।
#SiberianDuck #Ramanujganj #MigratoryBirds #Kanhar River












