शतायु स्त्रीरोग विशेषज्ञ ने कैंसर के लिए एम्स को दान कर दी 3.40 करोड़ की बचत
भुवनेश्वर। ओडीशा की शतायु स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ के लक्ष्मी बाई ने अपने 100वें वर्ष की आयु में प्रवेश करने के दौरान अखिर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर को अपनी जमा पूंजी के 3.40 करोड़ रुपए दान कर दिए। उनकी इच्छा है कि इस रकम का इस्तेमाल एम्स भुवनेश्वर में गायनेकोलॉजी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए किया जाए। इससे पहले उन्होंने ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कालेज हास्पिटल को 3 लाख रुपए दान किए थे ताकि वहां किशोरों के लिए कैंसर रोधी वैक्सीन की सुविधा प्रारंभ की जा सके।
उनके जन्मदिवस पर एम्स के चिकित्सकों की एक टीम ब्रह्मपुर (बरहमपुर) स्थित उनके निवास पर पहुंची तथा उनका सम्मान किया. इस राशि से एक कार्पस फंड बनाई जा रही है जिसका उपयोग यहां कैंसर विभाग की स्थापना के लिए किया जाएगा।
डॉ लक्ष्मी ने 19456 में एमबीबीएस किया था. वे महाराजा कृष्णचंद्र गजपति मेडिकल कालेज हॉस्पिटल की एक ख्यातिप्राप्त स्त्री रोग विशेषज्ञ रही हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने असंख्य महिलाओं में कैंसर का निदान किया जबकि इनमें से कई की रोकथाम संभव थी. इसलिए उन्होंने अपनी जमापूंजी को कैंसर की रोकथाम के वैक्सीन तथा कैंसर के त्वरित निदान एवं चिकित्सा की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए देने का फैसला किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभूतपूर्व योगदान है.
#AIIMSBBSR #MKCGMedicalCollege #Cancer #DoctorDonation #CancerResearch #Oncology
#HealthcareAI #DigitalHealth #MachineLearning #PrecisionMedicine #HealthTech
#MedicalAI #DataScience #Research












