Education department of SSMV Bhilai camps at Nagpura

श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा प्रशिक्षुओं ने नगपुरा में खेला नाटक

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा नगपुरा में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय सामुदायिक भ्रमण का उद्देश्य बीएड एवं डीएड के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण वातावरण में जाकर शिक्षा, सफाई एवं अन्य सामाजिक समस्याओं से जोड़ना था। शिक्षा प्रशिक्षुओं ने यहां रैली निकाली और नाटक भी खेला।सभी विद्यार्थियों के द्वारा गांव के मध्य रैली निकाली गई एवं नाटक का मंचन किया गया । इसके साथ ही उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के कम्युनिटी सर्वे फॉर्म भराए गए, जिससे गांव की जनसंख्या शिक्षा तथा नशे से संबंधित अन्य समस्याओं का स्तर पता चल सके। इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ नीरा पांडे के निर्देशन में किया गया था।

इस अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने ने अपने उद्बोधन में कहा आप विद्यार्थी आगे चलकर विभिन्न ग्रामों में भी नौकरी कर सकते हैं ।आपका दायित्व केवल विद्यार्थियों को पढ़ाना ही नहीं अपितु जमीनी स्तर की समस्याओं से जुडना भी है।

डीन अकादमिक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने अपने वक्तव्य में कहा जब तक ग्रामीण स्तर की समस्याएं दूर नहीं होगी तब तक शिक्षा का स्तर में सुधार नहीं हो पाएगा इस अवसर पर बी एड एवं डी एड के सभी शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों के साथ शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

#SSMVBhilai #EducationDepartment #CommunityCamp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *