Sangeet Mahavidyala Durg holds first exams successfully

संगीतमहाविद्यालय, दुर्ग में NEP प्रायोगिक परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन

दुर्ग। संगीत महाविद्यालय, दुर्ग में इस सत्र से प्रथम सेमेस्टर में राष्ट्रीयशिक्षा नीति का क्रियान्वयन के अंतर्गत संगीतनृत्य विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा मेंछात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया और अपने-अपने विषयों की पारंपरिकपोशाक में उपस्थित होकर परीक्षा दी, यह महाविद्यालय इंदिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ से संबद्ध है। लोक संगीत केछात्र छात्राओं ने गायन-वादन- नर्तन के साथ सुआ नृत्य, राउत, नाचा जैसी छत्तीसगढ़ी लोक शैलियों कासुंदर प्रदर्शन किया। उनके इतिहास, वेशभूषा पर प्रश्न पूछे गए । भारतनाट्यम केविद्यार्थियों ने आकर्षक पोशाक, मेकअप तथा आभूषणों के साथकौशलपूर्ण प्रस्तुति दी।कौशल उन्नयन के अंतर्गत इसके आहार्य पर दक्षता परीक्षा ली गई । परीक्षा मेंअड़वु अभ्यास, ताल (आरंभिक ताल ज्ञान) की बेसिक समझ की भी जांचकी गई। वहीं हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन में छात्र छात्राओं ने स्वर राग और ताल पर अपनी पकड़ की परीक्षा दी । परीक्षा केबाद विषयविशेषज्ञों ने छात्रों को उनके-अपने विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की तथामूल्यांकन किया।विद्यार्थियों की प्रस्तुतियांसराहनीय रहीं, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा एवं तकनीकी कौशल का सुंदर समन्वय देखने कोमिला।महाविद्यालय कीप्राचार्य डॉ ऋचा ठाकुर ने छात्र छात्राओंको शुभकामनाएंदेते हुए बताया कि यह महाविद्यालय अभी अपने आरंभिक चरण में है, कम सुविधाएं हैं एवं अतिथि प्राध्यापको के माध्यम से ही अध्यापन हो रहा है, इनकी नियुक्ति भी हाल ही में हुई है इसके बाद भी उन्होंने अपना पूर्ण समय देकरसंगीतएवंनृत्यशिक्षाकीगुणवत्ता प्रदान की । अतिथि प्राध्यापक डॉ निधि वर्मा,वत्सलतिवारी राजेंद्र कुमार भारती जंघेल,सरला साहू, कार्यालय प्रमुख यशवन्त साहू,गौरव, धनराज भोयर ने सहयोग प्रदान किया। विशेष रूप से वशिष्ठ विद्यार्थी सुमन, विवेक, वंदना, मंजू, अमन ,सुरेश ने अमूल्य सहयोग और संगत प्रदान की । इसकी सैद्धांतिक परीक्षा 15 दिसंबर से आयोजित है ।

#SangeetMahavidyalaDurg #Bharatnatyam #Kuchipudi #Kathak #Music #FolkDanceCG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *