हाईटेक हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत की सुविधा फिर शुरू
भिलाई। हाईटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज की सुविधा पुनः प्रारंभ हो गई है. हितग्राही अपनी पात्रता के अनुसार इलाज की सुविधा ले सकते हैं. पहले से जारी सभी योजनाओं, अनुबंधों एवं स्वास्थ्य बीमा धारकों का लाभ यथावत मिलता रहेगा.
उल्लेखनीय है कि हाईटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में सभी विशेषज्ञताएं – मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, ईएनटी, डर्मेटोलॉजी/ कॉस्मेटोलॉजी, ऑप्थैल्मोलॉजी, डेन्टल/ मैक्सिलोफेशियल, फिजियोथेरेपी एक ही छत के नीचे उपलब्ध है.
अस्पताल राज्य शासन से अनुबंधित है. साथ ही ईएसआईसी, हिन्दुस्तान कॉपर, एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, कोल इंडिया, एनएमडीसी, सीएसईबी, आईआईटी भिलाई, एनएसपीसीएल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कारपोरेशन, राइट्स, बीएसएफ, सीआईएसएफ के जवानों एवं कर्मचारियों के इलाज के लिए भी अनुबंधित है.
अस्पताल सभी स्वास्थ्य बीमा प्रदाताओं एवं थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर (टीपीए) के साथ भी कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए अनुबंधित है.
#AyushmanBharat #HitekHospitalBhilai












