22 किस्तों में मिले 22 हजार, बदली शतरूपा की जिंदगी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई महतारी वंदन योजना राज्यभर में सकारात्मक बदलाव ला रही है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की निश्चित आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जा रही है। अब तक 14,306 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि 22 किश्तों में उनके बैंक खातों में पहुंचाई जा चुकी है।

कबीरधाम जिले के ग्राम मझगांव की निवासी सतरूपा गंधर्व, मजदूरी पर निर्भर परिवार से हैं। तीन बच्चों की मां सतरूपा को अब तक 22 किस्तों में कुल 22,000 रुपये की सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है। वे बताती हैं कि इस राशि से बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सामग्री, घरेलू जरूरतें और व्यक्तिगत आवश्यकताएं आसानी से पूरी हो पा रही हैं। नियमित सहायता से उनके पास बचत भी रहने लगी है, जिससे आकस्मिक खर्चों की चिंता समाप्त हो गई है।
बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम रघुनाथनगर की निवासी ओमलता भी महतारी वंदन योजना से लाभान्वित होकर स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ी हैं। साधारण किसान परिवार की ओमलता को भी प्रतिमाह 1,000 रुपये मिल रहे हैं। अब तक 22,000 रुपये मिल चुके हैं। इस सहयोग से वे घर के छोटे-छोटे खर्च स्वयं वहन कर पा रही हैं और किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के जीवन में स्थायित्व और सम्मान लाने वाली पहल है। उन्होंने बताया कि नियमित आर्थिक सहायता से महिलाएं अब अपने परिवार की आवश्यकताओं में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और आर्थिक निर्णयों में उनकी भागीदारी बढ़ी है। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना का लाभ प्रत्येक पात्र महिला तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुंचे।

#MahtariVandan #WomenEmpowerment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *