आईएमए दुर्ग के अध्यक्ष बने डॉ. रजनीश, डॉ. ज्ञानेश सचिव नियुक्त
भिलाई। वर्ष 2026 के लिए आईएमए दुर्ग शाखा की नई कार्यकारिणी निकाय का गठन हो गया। इसके तहत इस वर्ष के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश कान्त मल्होत्रा अध्यक्ष, डॉ. ज्ञानेश मिश्रा सचिव व डॉ. जीएच राजपाल कोषाध्यक्ष चुने गए। यह जानकारी नव नियुक्ति अध्यक्ष दुर्ग शाखा डॉ. मल्होत्रा ने भास्कर को दी। बताया कि बतौर अध्यक्ष उनकी अध्यक्षता व आईएमए छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसपी सक्सेना, डॉ. अजय गोवर्धन, डॉ. शरद पाटनकर, डॉ. प्रभात पाण्डेय, डॉ. अरविन्द सावंत, डॉ. जेपी मेश्राम आदि की उपिस्थति में हुई बैठक में वर्ष 2026 में की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा भी तैयार की गई।
#IMADurg #DoctorsBhilai












