इकोवीरा ने डोंगरगढ़ के डंगोरा बांध से निकाला 44 बोरी कचरा
डोंगरगढ़। इकोवीरा इंडिया फाउंडेशन ने शनिवार को डोंगरगढ़ स्थित डंगोरा डैम में स्वच्छता अभियान चलाया। डोंगरगढ़ फिजिकल एकेडमी की टीम, रिफ्रेश हब डोंगरगढ़ व इकोवीरा इंडिया टीम से 42 स्वयं सेवकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। स्वयं सेवक 5-5 के समूहों में विभाजित कर स्वच्छता से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। इन लोगों ने बांध से 44 बोरा प्लास्टिक और अन्य कचरा निकाला। कचरा एकत्रित करने के लिए बोरियां प्रदान की गई। इसके बाद सभी समूहों ने डैम के विभिन्न हिस्सों में जाकर सफाई अभियान शुरू किया। स्वयं सेवकों ने मिलकर 44 बोरियां प्लास्टिक व अन्य कचरा एकत्रित किया। अभियान में ऋतु, मनीषा, एकता, चमेली, नंदनी, रुखमणि, पायल, तनीषा, भाविका, कल्पना, हेमा, यूंती, दिनेश्वरी, गंगा, रागिनी, राधिका, काजल, भुनेश्वरी, कीर्ति, सीमा, मेघा, खिलावन, रुमेश, वीरेन्द, राहुल, हिमांशु आदि शामिल हुए।
#PondCleaning #DamLitter #Dongargarh #DangoraDam












