"उतरन" की तपस्या के लिए यह है परफेक्ट कपल की पहचान

“उतरन” की तपस्या के लिए यह है परफेक्ट कपल की पहचान

टीवी सीरियल उतरन में तपस्या ठाकुर बनकर फेमस होने वाली रश्मि देसाई अपने नए चैट शो रश्मि दिल से दिल तक को लेकर छाई हुई हैं। प्यार में बार-बार धोखा खाने के बाद वे सतर्क हैं। उनकी नजर में परफेक्ट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ हैं। दोनों हमेशा मुस्कुराते रहते हैं जबकि दोनों ने ही काफी कुछ झेला है। पर दोनों ने हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ दिया है। वे एक परफेक्ट कपल हैं, जो इमोशनली और प्रैक्टिकली एक दूसरे के साथ हैं।असल जिंदगी में रश्मि ने खुद इतने सारे धोखे खाए हैं कि प्यार और शादी के बारे में उनकी राय अलग है। रश्मि का कहना है कि अगर वो किसी के साथ इमोशनली इंवॉल्व होती हैं, तो अपना सब कुछ दे सकती हैं। एक्टर नंदीश संधू से टूटी शादी और कई लड़कों को डेट करने के बाद भी रश्मि देसाई आज भी सही पार्टनर की तलाश में हैं।

रश्मि देसाई ने कहा कि वे बहुत प्रैक्टिकल इंसान हैं और उन्हें क्रैक कर पाना बहुत मुश्किल है। अगर वे किसी से इमोशनल पार्ट पर जुड़ी तो उसे अपना दिल, जायदाद, घर और पैसा सब कुछ दे दूंगी क्योंकि मेरे लिए इंसान मैटर करता है। लेकिन अब इतने धोखे खाने के बाद मैंने किसी को अपनी तरफ आने की इजाजत नहीं दी है, लेकिन कहते हैं कि भगवान कोई न कोई रास्ता दिखा ही देता है। इस शो के दौरान मैंने समझा है कि रिश्ता दो लोगों के बीच का होता है, सबका नहीं होता है।
रश्मि देसाई ने कहा कि उन्होंने ये भी सीखा कि काम और पर्सनल लाइफ को हमेशा अलग रखना चाहिए। अब मैंने अपने इमोशन को काम में शिफ्ट कर दिया है और मुझे काम करना बहुत पसंद है और ये मुझे हील करने का काम करता है और मेरा हैप्पी प्लेस है।
उतरन में काम करने के दौरान ही रश्मि की मुलाकात एक्टर नंदीश संधू से हुई थी। कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। इसके बाद उनका नाम अरहान खान और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते पर रश्मि ने कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन दोनों के मतभेद जगजाहिर थे।

#Uttaran #RashmiDesai #TrueLove

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *