उत्कल शिक्षा मिशन सेवा समिति ने अनाथ बच्चों को दी चरणपादुका
भिलाई। उत्कल शिक्षा मिशन सेवा समिति ने स्मृति नगर स्थित आनंद मार्ग आश्रम में निवास रत विद्यार्थियों को चरणपादुका प्रदान किया। समिति के संयोजक सुरेश महानंद ने बताया कि वे अपने पिता माधव महानंद एवं बहन मंजु जाल की स्मृति में वंचित बच्चों एवं बुजुर्गों की प्रतिवर्ष सहायता करते हैं।
इस अवसर पर कोल इंडिया के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक एसडी सेन, डॉ सीआर मालवीय, दीपक रंजन दास, आचार्य मन्मथानंद अवधूत अतिथि के रूप में मौजूद थे। समिति के सदस्यगण वीरमणि महानंद, जीतेन्द्र ताण्डी, सुरेश महानंद, बेदो नाग, सुरेश नाडार, जगदीश पनिका, गर्व ताण्डी, नीलम जाल, प्रियंका ताण्डी, सुशीला महानंद मौजूद थे।
#AnandMargOrphanage












