एसवी इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस का भव्य आयोजन
बेमेतरा। एसवी इंटरनेशनल स्कूल (गुरुकुल) राखी जोबा में क्रिसमस और नए साल का उत्सव भव्य आयोजन किया गया।, जिसमें कक्षाओं को सजाने, क्रिसमस कैरोल गाने जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। बच्चों को केक भी बांटे गए। कक्षा नर्सरी से 9 तक के लगभग 270 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीश श्रीवास्तव क्रिसमस के महत्व और क्रिसमस क्यों मनाया जाता है, इस बारे में बताया गया। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में शिक्षिका मंजू कश्यप, भवानी वैष्णव, कुसुम साहू, दुर्गेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा I इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ में भी सक्रिय और उत्कृष्ट रहने के लिए प्रेरित किया जिससे सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य न केवल छात्रों में आत्म विश्वास बढ़ाना है, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता जैसे गुणों का विकास करना भी है ।
#SVInternationalSchool #Christmas












