Girls college plays Nukkad Natak for SIR

कन्या महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने लगा शिविर

दुर्ग। शासकीय डाॅ.वा.वा. पाटणकर कन्या स्नानकोत्तर महाविद्यालय मे दिनांक 05.01.2026 को छात्राओं हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु स्थानीय प्रशासन के सौजन्य से महाविद्यालय के ‘स्वीप समिति’ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं ने ”नुक्कड़-नाटक“ का उत्कृष्ट मंचन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. रंजना श्रीवास्तव नेे कहा कि मतदान केवल संवैधानिक अधिकार ही नही अपितु प्रत्येक नागरिक का नैतिक कत्र्तव्य है। देश के प्रत्येक मतदाता को मतदान करना ही चाहिए, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। अतः 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी प्रत्येक छात्रा को मतदाता सूची में अपना नाम अनिवार्यतः जुड़वाना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने ”नुक्कड़-नाटक“ का उत्कृष्ट मंचन किया। जिसके माध्यम से छात्राओं ने समस्त महाविद्यालयीन छात्राओं का आह्वान किया कि लोकतंत्र के मजबूत गठन हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाना एवं मतदान कितना महत्वपूर्ण है। इस हेतु नाटक के माध्यम से छात्राओें को जागरूक किया गया। इस आयोजन में लगभग 65 छात्राओं नें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन (प्रारूप-6) जमा किया ।
इस अवसर पर वार्ड क्रंमाक-225 भाग क्रंमाक-225 के बी.एल.ओ. श्री महावीर ध्रुव, डाॅ. अमिता सहगल, स्वीप प्रभारी डाॅ. विजय कुमार वासनिक, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव एवं डाॅ. सुषमा यादव एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ‘स्वीप समिति’ के संयोजक डाॅ. विजय कुमार वासनिक ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. मिलिन्द अमृतफले ने किया।

#SVEEP #SIR #GirlsCollegeDurg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *