कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव संपन्न

कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव संपन्न

राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के स्पोर्ट्स कमिटी द्वारा दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक दक्षता और टीम वर्क विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉ. दिनेश कुमार नामदेव (निदेशक, शारीरिक शिक्षा विभाग, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।श्री नामदेव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास भी करते हैं। इसी क्रम में प्राचार्य डॉ. रचना पांडेय ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वार्षिक खेल दिवस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन और धैर्य के लिए अत्यंत आवश्यक है।
दो दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में वॉलीबॉल के रोमांचक मैच हुए, तो वहीं गोला फेंक (Shot Put) में विद्यार्थियों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। चम्मच दौड़ (Spoon Race) जैसी विधाओं ने जहाँ मनोरंजन का तड़का लगाया, वहीं रस्सा-कस्सी और आर्म रेसलिंग की स्पर्धाओं में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। खेल प्रभारी श्री धनंजय साहू ने इन प्रतियोगिताओं की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की यह सक्रिय भागीदारी उनके चरित्र निर्माण और खेलों के प्रति अटूट ऊर्जा को दर्शाती है।
संस्थान के संचालकगण डॉ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल ने भी आयोजन की सराहना की। उन्होंने साझा विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी खेल गतिविधियाँ ही उन्हें जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा देती हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिससे कॉलेज परिसर में हर्ष और उत्साह का वातावरण बना रहा।

#ConfluenceCollege #SportsDay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *