कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में ‘वेस्ट टू बेस्ट’ कार्यक्रम का सफल आयोजन
राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के इको क्लब एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के संयुक्त तत्वावधान में “वेस्ट टू बेस्ट” विषय पर एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बी.एड. के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, पुनर्चक्रण एवं रचनात्मक सोच को विकसित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संसाधन व्यक्ति श्रीमान राजेश, विद्या निकेतन, नई दिल्ली उपस्थित रहे। उन्होंने “Usage of Waste Materials” विषय पर कक्षा एवं प्रत्यक्ष प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों को अपशिष्ट पदार्थों के उपयोग की व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “आज का अपशिष्ट ही कल का संसाधन बन सकता है, यदि हम उसे रचनात्मक दृष्टि से देखें।” उनके द्वारा प्रस्तुत उदाहरणों एवं डेमो ने विद्यार्थियों को अत्यंत प्रेरित किया। अपने संबोधन में श्री राजेश ने कहा, “वेस्ट को बेकार समझना हमारी सोच की कमी है, सही दिशा और रचनात्मकता से वही वेस्ट समाज के लिए उपयोगी बन सकता है।” कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रचना पाण्डेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “वेस्ट टू बेस्ट जैसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और नवाचार की भावना विकसित करते हैं। शिक्षक बनने जा रहे बी.एड. विद्यार्थियों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वे सतत विकास का संदेश समाज तक पहुँचाएँ।” कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपशिष्ट सामग्री से उपयोगी वस्तुएँ बनाने की तकनीकों को समझा। यह कार्यक्रम न केवल शैक्षणिक बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता की दृष्टि से भी अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
#ConfluenceCollege #WastetoBest












