क्रिकेट से फुर्सत, प्रकृति से मुलाकात: भारतीय खिलाडिय़ों ने किया बार नवापारा अभयारण्य का दौरा*

क्रिकेट से फुर्सत पाते ही भारतीय खिलाड़ी पहुंचे बारनवापारा

रायपुर । रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम टी20 मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढ़ की नैसर्गिक सुंदरता को करीब से निहारा। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने महासमुंद जिले स्थित बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण कर जंगल और वन्य जीवन का अनुभव लिया।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम के प्रमुख खिलाड़ी संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव इस जंगल भ्रमण में शामिल रहे। खिलाडिय़ों ने अभयारण्य की समृद्ध जैव-विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवों को नजदीक से देखा।
इस जंगल भ्रमण की तस्वीरें वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
गौरतलब है कि रायपुर से लगभग 100–106 किलोमीटर दूर फैला बार नवापारा वन्यजीव अभयारण्य करीब 245 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत है। यहां तेंदुआ, भालू, उडऩे वाली गिलहरी, सियार, चार सींग वाला मृग, चिंकारा, काला हिरण, बायसन सहित बुलबुल, तोते, गिद्ध, मोर, कठफोड़वा, किंगफिशर, बगुले और ड्रोंगो जैसे अनेक पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *